Hindi Newsपंजाब न्यूज़Pakistan nefarious activities will be stopped, anti drone system will be installed on Punjab border

पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर लगेगा विराम, पंजाब बॉर्डर पर लगेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम

पिछले कुछ वर्षों में पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार, नकदी और मादक पदार्थ भेजे जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कई बार इन ड्रोन को पकड़ा गया, लेकिन कई बार वे बच निकलते हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर लगेगा विराम, पंजाब बॉर्डर पर लगेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तान से पंजाब की सीमा के रास्ते हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की साजिश अब नाकाम करने के लिए पंजाब सरकार ने ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी को रोकने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करने का फैसला किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह तकनीक सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ का तुरंत पता लगाने और उसे नष्ट करने में सक्षम बनाएगी।

सीएमओ के बयान में कहा गया, “पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन के ज़रिए हथियारों और नशे की तस्करी की साजिशों को एंटी-ड्रोन सिस्टम से विफल किया जाएगा। अब किसी भी घुसपैठ की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर ड्रोन को मार गिराया जा सकेगा।”

पिछले कुछ वर्षों में पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार, नकदी और मादक पदार्थ भेजे जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कई बार इन ड्रोन को पकड़ा गया, लेकिन कई बार वे बच निकलते हैं। इस खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। यह प्रणाली रडार, सेंसर, जैमिंग और शूट-डाउन तकनीकों से लैस होगी। इससे सुरक्षा बलों को न सिर्फ ड्रोन की लोकेशन मिलेगी, बल्कि उन्हें नष्ट करने के लिए हथियारबंद क्षमता भी उपलब्ध होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले कई मौकों पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जताई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें