Hindi Newsपंजाब न्यूज़Navjot Singh Sidhu celebrated his 37th wedding anniversary in Kerala said Celebration of 40 years of friendship

नवजोत सिंह सिद्धू ने केरल में मनाई शादी की 37वीं सालगिरह, बोले- 40 साल की दोस्ती का जश्न

  • नवजोत कौर को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। पत्नी के कैंसर होने के बाद सिद्धू लगातार उन्हें समय दे रहे थे और उनकी देखभाल कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने राजनीति से भी दूरी बना ली थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू 31 दिसंबर को अपनी शादी की साल​गिरह मनाने केरल पहुंचे। वह अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर और बच्चों के साथ केरल के वायनाड पहुंचे। उनकी बेटी, बेटा और बहू भी इस दौरान सा​​थ थे। उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा- वायनाड, केरल में 37वीं शादी की सालगिरह। 40 साल की दोस्ती का जश्न। साथ ही वह अपनी पत्नी को केक ​खिलाते भी नजर आ रहे हैं।

कैंसर होने पर साये की तरह पत्नी के साथ रहे

नवजोत कौर को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। पत्नी के कैंसर होने के बाद सिद्धू लगातार उन्हें समय दे रहे थे और उनकी देखभाल कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने राजनीति से भी दूरी बना ली थी। उन्होंने अपनी पत्नी के ट्रीटमेंट को भी शेयर किया था। पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए खुश कैंसर फ्री होने की जानकारी साझा की थी।

ट्रेविस हेड के जश्न मनाने के तरीके पर भड़के थे गुरु

बॉर्डर-गावस्कर में ट्रॉफी के मेलबर्न में खेले गए चौथे टैस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ​​खिलाड़ी ट्रेविस हेड के जश्न मनाने के तरीके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्शन की मांग उठाई थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यह सबसे खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े मैच देख रहे हों। इस व्यवहार ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है। उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बने, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें