मोहाली में मॉल-सिनेमा हॉल सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद, भारत-PAK तनाव के बीच फैसला
पंजाब के मोहाली में भारत पाक तनाव के बीच अहम फैसला हुआ है। मॉल, सिनेमा हॉल को सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पंजाब के मोहाली (एसएएस नगर) में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मॉल, सिनेमा हॉल को सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, ब्लैकआउट के मामले में आउटडोर लाइटों, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइटों आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन्वर्टर, जेनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर और सोलर लाइट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
एसएएस नगर की जिला मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत कई प्रतिबंधों की घोषणा की है। अगले आदेश तक सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल को रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक बंद कर दिया गया है।
शाम के समय पटाखे और लंबी बीम लेजर/डीजे लाइट के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है। शहर के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर तब तक न निकलें जब तक कि बहुत जरूरी न हो। यदि कोई सायरन/सिग्नल बजता है, तो जनता को तुरंत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। आम जनता को सामान्य रूप से रोशनी कम से कम करनी चाहिए।
अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों समेत पंजाब के कई जिलों में बृहस्पतिवार को 'ब्लैकआउट' के बीच राज्य के लोग रात भर चिंतित रहे। पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी ‘ब्लैकआउट’ रहा। प्राधिकारियों ने पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी मध्य रात्रि तक करीब दो घंटे के लिए बिजली काट दी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।