Hindi Newsपंजाब न्यूज़Kangana Ranaut Drug Statement on Punjab Without Taking Name AAP Attacks

ड्रग्स और शराब पीकर मचाते हैं उत्पात, बिना नाम लिए पंजाब पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत; भड़की AAP

  • कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। इन्होंने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। इनसे कुछ नहीं सीखना है। कंगना ने नाम न लेते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब पर निशाना साधा था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 3 Oct 2024 09:02 PM
share Share

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के हिमाचल में पंजाब की वजह से नशा बढ़ने के बयान पर हंगामा हो गया है। कंगना के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कंगना के बयान पर पलटवार किया है। आनंदपुर साहिब से आप सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि कंगना रनौत खुद नशे की आदी है। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बिना पंजाब का नाम लिए हिमाचल प्रदेश में कहा था कि पड़ोसी राज्य से हिमाचल में चिट्टा समेत कई चीजें आ रही हैं। वहां के युवा ड्रग्स और शराब पीकर आते हैं और उत्पात मचाते हैं। पलटवार करते हुए आप सांसद कंग ने कहा कि अगर पूरे देश की बात करें तो सबसे ज्यादा नशा गुजरात में पकड़ा गया है। कंगना लगातार विवादित बयान दे रही हैं और भाजपा उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कंग ने कहा कि कंगना हिमाचल और पंजाब में फूट डालने का काम कर रही हैं।

पंढेर बोले- पहले कंगना का डोप टेस्ट करवाओ

कंगना रनौत के पंजाबी युवाओं के नशे में लिप्त होने को लेकर दिए गए बयान पर किसान संगठन भी भड़क गए हैं। कंगना के बयान पर किसानों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कंगना के डोप टेस्ट की मांग की है। पंढेर ने कहा कि पंजाबी युवाओं पर चिट्टा खाने और शराबी कहने वाली कंगना रनौत को पहले खुद डोप टेस्ट कराना चाहिए। फिर दुनिया के सामने सच्चाई लानी चाहिए। कंगना को खुद की सच्चाई पता होनी चाहिए।

क्या कहा था कंगना ने

कंगना रनौत ने बुधवार को कहा था कि हमारे पड़ोसी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। इन्होंने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। इनसे कुछ नहीं सीखना है। कंगना ने नाम न लेते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चिट्टा हो या उग्रता हो या अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं और ड्रग्स व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। कंगना रनौत ने अपने गृह क्षेत्र भांबला के की पंचायत सुलपुर जबोठ में ग्रामसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। हालांकि, कंगना ने प्रत्यक्ष रूप से पंजाब का नाम नहीं लिया, लेकिन पड़ोसी राज्य कहकर उन्होंने पंजाब पर जमकर कटाक्ष किया। कंगना रनौत ने कहा था कि पड़ोसी राज्यों से चरस और चिट्टा हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं, जिससे पहाड़ की जवानी बर्बाद हो रही है। हमें प्रण लेना होगा कि हमारे बच्चे नशे की गिरफ्त में न आएं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें