Hindi Newsपंजाब न्यूज़High alert in Amritsar even after India Pakistan ceasefire citizens instructed to stay indoors

भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी अमृतसर में हाई अलर्ट, नागरिकों को घर में रहने का निर्देश

India Pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्तान के सीजफायर के बाद भी पाक आर्मी की तरफ से शनिवार को भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों पर ड्रोन्स और रॉकेट्स के जरिए हमला करके सीजफायर का उल्लंघन किया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी अमृतसर में हाई अलर्ट, नागरिकों को घर में रहने का निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी अमृतसर में हाई अलर्ट जारी है। दोनों देशों द्वारा घोषित संघर्ष विराम के बाद भी शनिवार रात के समय अमृतसर और गुरुदासपुर जिलों में ड्रोन उड़ते हुए देखे गए थे और धमाकों की आवाजें सुनी गई थीं। इसको देखते हुए अमृतसर प्रशासन ने हाई अलर्ट को जारी रखा है। अमृतसर के साथ ही साथ गुरुदासपुर और पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी रहा और ब्लैक आउट भी जारी रहा।

हाई अलर्ट को लेकर जानकारी साझा करते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, "हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन अभी भी हम रेड अलर्ड पर हैं। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। सभी निर्देशों का पालन करें और घबराएँ नहीं। जब हमें सामान्य होने की हरी झंडी मिलेगी तो हम आपको सूचित करेंगे।"

नौशहरा माझा गांव के एक निवासी ने बताया कि सीजफायर के बाद भी शनिवार रात करीब 10:30 के आस पास खोखर फौजियां में एक ड्रोन गिरा और जोरदार धमाका हुआ। कई निवासी इस बात को कहते नजर आए लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

Dh

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें