रिटायर्ड एसपी पर ग्रेनेड अटैक, आतंक का नया प्लान; रिंदा के इशारे पर हुई वारदात
- हमलावर रिटायर्ड एसपी जसकीरत सिंह को मारने आए थे लेकिन रिटायर्ड जसकीरत सिंह 6 महीने पहले कोठी छोड़ चुके थे और अभी कोठी के मालिक ही परिवार सहित यहां रहते थे, जो ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे।
चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर-10 की एक कोठी पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर 575 में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसपी जसकीरत सिंह रहते थे। यह कोठी एनआरआई की थी। हमलावर रिटायर्ड एसपी जसकीरत सिंह को मारने आए थे लेकिन रिटायर्ड जसकीरत सिंह 6 महीने पहले कोठी छोड़ चुके थे और अभी कोठी के मालिक ही परिवार सहित यहां रहते थे, जो ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे। आतंकी हरविंदर रिंदा ने रिटायर्ड एसपी को मारने की साजिश रची थी। पिछले साल भी रिंदा गैंग ने रिटायर्ड एसपी पर हमले की कोशिश की थी, जिसमें उसके 4 गुर्गे पकड़े गए थे। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने कोठी के मालिक केके मल्होत्रा के पिता भूपेश मल्होत्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
मौके से हैंड ग्रेनेड के टुकड़े और पिन बरामद
वारदात को अंजाम देकर फरार दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हमलावर कोठी नं 575 के पास पैदल आए थे, जिनमें से एक ने बैग लटका रखा था। हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर दूर खड़े ऑटो में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो से फरार आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। पुलिस को मौके से हैंड ग्रेनेड के टुकड़े और पिन बरामद हुई। पूरे शहर को सील कर ऑटो की चैकिंग शुरू कर दी गई।
जोरदार धमाके से लॉन में हुआ गहरा गड्ढा
शिकायतकर्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल केके मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ कोठी नं 575 में रहता है। बेटा भूपेश मल्होत्रा विदेश में रहता है। बुधवार शाम 6 बजकर 3 मिनट पर पत्नी के साथ बरामदे में बैठा था। अचानक लॉन में जोरदार धमाका हुआ। उनके होश उड़ गए और वह सहम गए। लॉन में जाकर देखा तो गड्ढा हो गया था और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। धमाके के बाद आसपास के घरों से लोग भी बाहर आ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि कोठी के अंदर ब्लास्ट हुआ है, जिसकी पुलिस टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस कोठी में रहने वाले किरायेदारों का रिकॉर्ड भी चैक कर रही है। पुलिस ने कोठी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर करवाया था आरपीजी हमला
मई, 2022 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय पर आरपीजी अटैक हुआ था। पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा ने ही मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय पर यह हमला करवाया था। रिंदा का मूलरूप से पंजाब के जिला तरनतारन का रहने वाला है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। बाद में वह पाकिस्तान भाग गया और आईएसआई के इशारे पर पंजाब और भारत का माहौल खराब करने के लिए आतंकी वारदात करता रहता है। वह आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिंदा को आतंकी घोषित कर रखा है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।