पंजाब में गुरुद्वारा साहिब के सामने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने फरार हमलावरों की धर पकड़ के लिए एक टीम बनाई है। गुरुद्वारा साहिब के सामने दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
पंजाब के फिरोजपुर में अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के बाहर मंगलवार को बाइक पर सवार हमलावरों ने कार में सवार एक परिवार पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा पिता-पुत्र भी हैं। सभी मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान फिरोजपुर के कंबोज नगर निवासी आकाशदीप सिंह, उसके बेटे दिलप्रीत सिंह और बेटी जसप्रीत कौर के रूप में हुई है, जबकि गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति का नाम अनमोल सिंह है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने फरार हमलावरों की धर पकड़ के लिए एक टीम बनाई है। गुरुद्वारा साहिब के सामने दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
हमलावरों ने 20 राउंड फायरिंग की
यह घटना मंगलवार की दोपहर में हुई है। बाइक पर आए हमलावरों ने मौका-ए वारदात पर 20 राउंड फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार, कंबोज नगर निवासी आकाशदीप सिंह की बेटी जसप्रीत कौर की एक महीने बाद शादी होनी थी। शादी की शॉपिंग करने आकाशदीप सिंह बेटे दिलप्रीत सिंह, बेटी जसप्रीत कौर और अनमोल के साथ कार में निकले थे। खरीदारी से पहले पूरा परिवार अकालगढ़ गुरुद्वारा में माथा टेकने गया था।
जैसे ही वे लोग गुरुद्वारे से बाहर आकर अपनी कार में सवार होने लगे तो वहां बाइक सवार दो हमलावर आए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात में जसप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाशदीप सिंह और उसके बेटे दिलप्रीत सिंह और एक अन्य युवक अनमोल को लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया, जबकि अनमोल सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दिनदहाड़े हुई इस वारदात की वजह क्या है, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सघन जांच कर रही है। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है और हमलवारों की पहचान और धर-पकड़ में जुटी हुई है। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर के सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस बीच, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।