Hindi Newsपंजाब न्यूज़Fatal Accident in Chandigarh building collapsed in the Sector 17

चंडीगढ़ में बड़ा हादसा, बहुमंजिला होटल की बिल्डिंग ढही; तीन पिलर्स में थीं दरारें

  • चंडीगढ़ में रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक बिल्डिंग गिर गई। यह बिल्डिंग महफिल होटल की थी, जो चंडीगढ़ सेक्टर-17 में बना हुआ था। बताया जाता है कि बिल्डिंग में पहले ही दरारें आ गई थीं और एहतियात के तौर पर इसे खाली करा लिया गया था।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 6 Jan 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़ में रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक बिल्डिंग गिर गई। यह बिल्डिंग महफिल होटल की थी, जो चंडीगढ़ सेक्टर-17 में बना हुआ था। बताया जाता है कि बिल्डिंग में पहले ही दरारें आ गई थीं और एहतियात के तौर पर इसे खाली करा लिया गया था। इसके अलावा इस होटल की तरफ जाने वाले रास्ते को भी पुलिस ने बंद कर रखा था। इस वजह से हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक होटल के अंदर काम चल रहा था। इसी दौरान इसके तीन पिलर्स में दरारें आ गई थीं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके आस-पास की बिल्डिंगों में भी झटके महसूस किए गए थे। इससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई थी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया था और पुलिस इस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद करा दिया गया था।

Chandigarh Building News


इसके अलावा बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया था। बताया जाता है कि कुछ अधिकारियों ने इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। लेकिन इन अफसरों ने किसी तरह का कोई खतरा नहीं बताया था। अब बिल्डिंग गिर जाने के बाद इन अफसरों के दावे पर सवाल उठाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें