Hindi Newsदेश न्यूज़Farmer leader Jagjit Singh Dallewal condition critical vomited fainted

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, उल्टियां आई, बेहोश हुए

  • Jagjit Singh Dallewal: किसानों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। वह पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं ऐसे में 24 दिनों के अनशन के बाद उनकी हालत और खराब हो गई है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीThu, 19 Dec 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर खनौरी बोर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक हो गयी है। आज अनशन के 24वें दिन अचानक आई उल्टियों के बाद वह बेहोश हो गए। 10 मिनट तक वो बेहोश रहे। फिलहाल डल्लेवाल होश में हैं लेकिन उनकी स्तिथि बहुत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत नाजुक बनी हुई है। लगातार 24 दिनों से जारी अनशन के कारण उनको संक्रमण का भी अधिक खतरा हो गया है। वहीं, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए शीशे का कैबिन बनाया गया है और उनसे मिलने आने वाले लोगों को मास्क पहनकर ही जाने दिया जा रहा है।

डल्लेवाल पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं, अब 24 दिन से अनशन पर होने के कारण उनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर हो चुकी है, जिससे उनकी हालत ज्यादा नाजुक है। उधर, दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद सुसाइड करने वाले किसान रणजोध सिंह का शव आज शंभू बॉर्डर पर लाया गया। यहां किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर समेत दूसरे किसान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को चेताया था

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले पंजाब के अधिकारियों को जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर आगाह किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के अधिकारियों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति से तुरंत निपटने और उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा था। जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा था कि कि अगर कुछ अनहोनी होती है तो पूरी राज्य मशीनरी को दोषी ठहराया जाएगा। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और पंजाब से कहा कि वे खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें।

हरियाणा की खाप पंचायतें उतरी किसान आंदोलन के हक में

खनौरी व शंभू बार्डर पर 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को हरियाणा की खाप पंचायतों का समर्थन मिल गया है। हरियाणा की खाप पंचायतों ने इस किसान आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया है। आज चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में हरियाणा की खाप पंचायतों की मीटिंग हुई। जिसके बाद उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दे दिया। इसको लेकर 29 दिसंबर को हिसार में खाप महापंचायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें