Hindi Newsपंजाब न्यूज़drug inspector arrested in mohali involved with smugglers lodged in jail

ड्रग इन्सपेक्टर ही करवाता था तस्करी, 24 अकाउंट में 7 करोड़ सील; गिरफ्तार

  • मोहाली में एक ड्रग इन्सपेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह जेल में बंद तस्करों की मदद करता था। उसके 24 अकाउंट सील किए गए हैं जिनमें करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 08:19 AM
share Share

पंजाब के मोहाली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक ड्रग तस्करी के मामले में एक ड्रग इन्सपेक्टर को ही गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वजह तस्करों के साथ मिलीभगत करके उनका साथ देता था। आरोपी शिशान मित्तल जेल में बंद तस्करों के साथ संपर्क में था। पुलिस मित्तल से पिछले दो सप्ताह से इस मामले में पूछताछ कर रही थी।

मित्तल से अवैध दवा कंपनियों, मेडिकल स्टोर और ड्रग्स के पैसे की लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ की गई। मित्तल जेल में बंद ड्रग तस्करों की बाहरी दुनिया से जुड़ने में मदद करता था। एएनटीएफ ने आरोपी के 24 बैंक अकाउंट सील कर दिए हैं। इनमें करीब 7.09 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा दो बैंक लॉकर भी सीज कर दिए गए हैं।

एएनटीएफ को आरोपी के ठिकाने से 1.49 करोड़ रुपये कैश और 260 ग्राम सोना मिला है। इसके अलावा विदेशी करेंसी भी पाई गई है। जीरकपुर और डाबवली में आरोपी के नाम पर 2.40 करोड़ की संपत्ति भी है। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत पिछले महीने ही मित्तल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बावजूद अब तक उसे ना तो सस्पेंड किया गया था और ना ही गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि शुरुआती में जांच में पता चला है कि इन्सपेक्टर तस्करों के संपर्क में था और बाहरी नेटवर्क में शामिल था। पुलिस ने कि एसटीएफ ने भी मित्तल के 24 बैंक अकाउंट सीज किए थे। इसके अलावा सोना और विदेशी करेंसी जब्त की थी। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई ठिकानों पर 8 अगस्त को छापेमारी की गई थी। उस वक्त मित्तल छुट्टी पर थे। 31 अगस्त को उनकी छुट्टी खत्म हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें