कोर्ट पहुंचा दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट का मामला, क्यों की जाने लगी रोक की मांग?
- इससे पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ को शनिवार को यहां होने वाले उनके लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी है।
14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में होने वाले पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के विरोध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। इसमें योजनाबद्ध यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने की मांग की गई है। चंडीगढ़ निवासी रणजीत सिंह ने याचिका में मांग की है कि जब तक कि उक्त व्यवस्थाओं को लेकर पैदा हुई चिंताओं का निवारण नहीं हो जाता, तब तक चंडीगढ़ प्रशासन को इवेंट आयोजकों को सेक्टर-34 प्रदर्शनी मैदान में इस शो को आयोजित करने से रोकने के आदेश दिए जाएं।
याचिका में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों से दूर बड़े पैमाने के आयोजनों के लिए वैकल्पिक स्थानों को तय करने का भी का आग्रह किया गया है। याचिका में प्रतिवादियों को सार्वजनिक आयोजनों के लिए अनुमति प्रदान करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश देकर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं करेंगे और नागरिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। याचिका में चंडीगढ़ प्रशासन, डी.जी.पी., नगर निगम, इवैंट कंपनियों को प्रतिवादी बनाया गया है। हाईकोर्ट याचिका पर शुक्रवार यानी कल सुनवाई करेगा।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग दे चुका चेतावनी
इससे पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ को शनिवार को यहां होने वाले उनके लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी है। आयोग ने कहा है कि शराब से संवेदनशील उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने कहा है कि पटियाला पैग, 5 तारा और केस आदि गानों दिलजीत अपने शो में न गाएं। आयोग ने यह भी कहा है कि शो में 25 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब न परोसी जाए, क्योंकि ऐसा करना किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है।
आरडब्यूए ने दी काले झंडे दिखाने की चेतावनी
सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाले दिलजीत दोसांझ के शो के विरोध में स्थानीय सैक्टर वासी और यहां के कारोबारी विरोध में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हुए सिंगर करण औजला के शो के कारण उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ा था। आयोजन स्थल के आसपास के दुकानदारों को फिर से अपने कारोबार में नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे पहले औजला के शो में भी जाम के कारण व्यापारियों को नुकसान हुआ था। शहरवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की भीड़ को देखते हुए 14 दिसंबर को होने वाले शो को करवाने की मंजूरी सेक्टर-34 में न देकर सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में दी जाए। सेक्टर-33 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि अगर यहां पर शो हुआ तो वह काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन करेंगे। दिलजीत दोसांझ इन दिनों 10 शहरों में 'दिल-लुमिनाती' टूर कर रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट के साथ विवाद भी जुड़ रहे हैं। उनके हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार से एक नोटिस मिला था। नोटिस में उन्हें सलाह दी गई थी कि वे इस कार्यक्रम में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाएं। नोटिस में दिलजीत को कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों का उपयोग न करने की भी चेतावनी दी गई थी।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।