Hindi Newsपंजाब न्यूज़AAP sarpanch shot dead in Punjab miscreants came on bike

पंजाब में AAP के सरपंच की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश

  • पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तनतारन के सिविल अस्तपाल में पहुंचाया। पंजाब में सत्ताधारी पार्टी के सरपंच की हत्या से हड़कंप मच गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 08:53 PM
share Share

पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विधानसभा हलका तरनतारन के गांव लालू घुम्मन में आज दोपहर बाइक पर सवार आए दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मृतक की पहचान प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो आम आदमी पार्टी से जुड़े थे और उन्हें हाल ही में सर्वसम्म​ति से गांव का सरपंच चुना गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच की। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तनतारन के सिविल अस्तपाल में पहुंचाया। पंजाब में सत्ताधारी पार्टी के सरपंच की हत्या से हड़कंप मच गया है।

युवकों ने पांच राउंड फायर किए, दो गोलियां लगीं

गांव लालू घुम्मन से आम आदमी पार्टी ने प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था। प्रताप सिंह बिना मुकाबला सरपंच चुने गए। गांव निवासी महिंदर सिंह की पत्नी वीर कौर का गत दिन देहांत हो गया था। उनकी अंतिम अरदास के लिए आज रविवार को गुरुद्वारा बाबा खड़क सिंह में समागम रखा गया था। सरपंच प्रताप सिंह अंतिम अरदास के बाद गुरुद्वारा साहिब से बाहर आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन पर पांच राउंड फायर किए। सरपंच प्रताप सिंह को दो गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात में बुध सिंह और भगवंत सिंह भी घायल हो गए।

पिछले महीने तरनतारन में ही हुई थी आप नेता की हत्या

पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा देखने को मिली ​थी। 7 अक्तूबर को तरनतारन में ही आम आदमी पार्टी के नेता राजविंदर सिंह उर्फ ​​राज तलवंडी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें और दो अन्य लोग घायल हो गए थे। राजविंदर सिंह पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के करीबी माने जाते थे। राजविंदर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक महिला उम्मीदवार के सरपंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में ब्लॉक पट्टी से अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान ठक्करपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें