Hindi Newsपंजाब न्यूज़AAP MLA from Jalalabad Goldy Kamboj car met with accident in Bathinda

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे AAP विधायक, इनोवा ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर; उड़ गए परखच्चे

  • हादसा बठिंडा-मलोट रोड पर हुआ, जब विधायक कंबोज अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सरकारी इनोवा गाड़ी से बठिंडा से मलोट जा रहे थे। वह मलोट में आयोजित किसान मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSun, 8 Sep 2024 08:00 PM
share Share

पंजाब के जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक गोल्डी कंबोज की गाड़ी बठिंडा में हादसे का शिकार हो गई है। एक इनोवा ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा फोर्स के अलावा बठिंडा पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी कार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हादसा बठिंडा-मलोट रोड पर हुआ, जब विधायक कंबोज अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सरकारी इनोवा गाड़ी से बठिंडा से मलोट जा रहे थे। वह मलोट में आयोजित किसान मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब वह बठिंडा से मलोट रोड पर पहुंचे तो दूसरी तरफ से तेज रफ्तार आई राजस्थान नंबर की इनोवा ने विधायक की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी प्रयास में इनोवा गाड़ी ने विधायक के वाहन से पीछे से जा टकराई। टक्कर के बाद विधायक गाड़ी के आगे चल रही उनकी सुरक्षा कर्मियों की पायलट गाड़ी से टकरा गई। इससे विधायक व पायलट गाड़ी के अलावा तीसरी इनोवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकराई

इस दौरान टक्कर मारने वाली इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना के दौरान जानी नुकसान से बचाव रहा। विधायक गोल्डी ने बताया कि हादसे का कारण पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी बनी। इनोवा ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर मोड़ने की कोशिश, जिसके बाद उसने उनकी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क के डिवाडर पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई। हादसे में वह और उनके सुरक्षाकर्मी सुर​क्षित हैं।

सुखबीर बादल को 30 हजार वोटों से हराया

अकाली दल की गढ़ मानी जाने वाली जलालाबाद सीट से सुखबीर सिंह बादल को जगदीप कंबोज गोल्डी ने 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। साल 2017 में इस सीट पर सुखबीर बादल ने जीत दर्ज की थी तो वही 2007 में अकाली दल से शेर सिंह ने तो 2012 में भी सुखबीर सिंह बादल ही विधायक चुने गए थे। लंबे समय से इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल का कब्जा था।

पिता ने बसपा से लड़ा ​था चुनाव

पिछले साल अप्रैल में जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी के पिता की भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी की गई थी। उनके पिता सुरिंदर कंबोज पर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगा। तब उन्होंने पिता की गिरफ्तारी के बाद कहा कि जो गलत काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी। विधायक कंबोज की उनके पिता के उनकी बातचीत नहीं है, वो परिवार से अलग रहते हैं। इसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने आम आदमी पार्टी के विधायक के पिता सुरिंदर कंबोज को फिरोजपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें