Vijay Kedia portfolio 7 stocks skyrocket today earn up to 55 crore rupees एक ही दिन में करा दिया करोड़ों का फायदा, इन 7 शेयरों ने किया मालामाल, विजय केडिया का बड़ा दांव
Hindi Newsफोटोएक ही दिन में करा दिया करोड़ों का फायदा, इन 7 शेयरों ने किया मालामाल, विजय केडिया का बड़ा दांव

एक ही दिन में करा दिया करोड़ों का फायदा, इन 7 शेयरों ने किया मालामाल, विजय केडिया का बड़ा दांव

  • Vijay Kedia Portfolio Stock- बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर ने कमाल कर दिया और एक ही दिन में केडिया ने करोड़ों रुपये कमा लिए। आइए जानते हैं किस शेयर से केडिया को कितना मुनाफा हुआ है।

Varsha PathakTue, 1 April 2025 11:34 PM
1/8

विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल ये 7 शेयर बन गए तूफान

Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के बुधवार से पारस्परिक टैरिफ लागू करने की धमकी से हुई भारी चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के 3.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। इस बीच, बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर ने कमाल कर दिया और एक ही दिन में केडिया ने करोड़ों रुपये कमा लिए। आइए जानते हैं किस शेयर से केडिया को कितना मुनाफा हुआ है।

2/8

अतुल ऑटो लिमिटेड (Atul Auto)

अतुल ऑटो लिमिटेड के शेयर आज 16% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर 516 रुपये पर पहुंच गए थे। विजय केडिया के पास कंपनी के 50,50,505 शेयर हैं। यह कंपनी में 18.20 स्टेक है। वहीं, केडिया सिक्योरिटी प्राइवेट लि. के नाम से केडिया ने 2.71 फीसदी स्टेक यानी 7,51,512 शेयर खरीदे हैं। यानी केडिया के पास कुल 5,802,017 शेयर हैं। आज एक ही दिन में केडिया को इस शेयर से करीबन 41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

3/8

तेजस नेटवर्क (Tejas Networks)

तेजस नेटवर्क के शेयर आज 8% तक चढ़ गए। इसकी कीमत 815.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। विजय केडिया के पास कंपनी के 23,00,000 शेयर हैं। यह 1.31% स्टेक है। यानी आज केडिया को इस शेयर से लगभग 13 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

4/8

टीएसी इन्फोसेक (TAC Infosec)

टीएसी इन्फोसेक के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 1,395.95 रुपये पर पहुंच गया। विजय केडिया के पास कंपनी के 11,47,500 शेयर हैं। यह कंपनी में 10.95% स्टेक के बराबर है। यानी केडिया को इस शेयर से आज 7 करोड़ से अधिक का मुनाफ हुआ है।

5/8

ग्लोबल वेक्टरा (Global Vectra Limited)

ग्लोबल वेक्टरा के शेयर में आज 5% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 251.85 रुपये पर पहुंच गया था। विजय केडिया के पास कंपनी के 4,19,436 शेयर हैं। यह 3% स्टेक है। वहीं, केडिया सिक्योरिटी प्राइवेट लि. के नाम से केडिया ने 2.7 फीसदी स्टेक यानी 2,89,782 शेयर खरीदे हैं। यानी कुल मिलाकर केडिया के पास कंपनी के 709,218 शेयर हैं। इस शेयर से आज केडिया को 84 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है।

6/8

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (Mahindra Holidays & Resorts India Ltd)

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया के शेयर आज करीब 6% तक चढ़कर 301 रुपये पर पहुंच गए थे। विजय केडिया के पास कंपनी के 20,25,000 शेयर हैं। यह कंपनी में 1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यानी कि आज केडिया को इस शेयर से लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है।

7/8

ओम इंफ्रा लिमिटेड (Om Infra Ltd)

ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयर आज 4% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 118.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। विजय केडिया के पास कंपनी के 24,00,000 शेयर हैं। यह कंपनी में 2.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यानी इस शेयर से आज केडिया को 1 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ है।

8/8

सुदर्शन केमिकल (Sudarshan Chemical)

सुदर्शन केमिकल के शेयर आज कारोबार के दौरान करीबन 3% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 1016.90 रुपये पर पहुंच गए थे। विजय केडिया के पास कंपनी के 10,00,000 शेयर हैं। यह कंपनी में 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है। यानी इस शेयर से आज विजय केडिया को 2 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ है।