Hindi Newsधर्ममां लक्ष्मी का आपके घर में होगा स्थायी वास, टिकेगा पैसा, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

मां लक्ष्मी का आपके घर में होगा स्थायी वास, टिकेगा पैसा, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

  • घर में अगर चाहते हैं कि पैसा टिके और मां लक्ष्मी आपके घर में विराजें तो आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। यहां पढ़ें वास्तु टिप्स

Anuradha PandeyMon, 16 Sep 2024 01:56 PM
1/6

आजमाएं ये वास्तु के छोटे-छोटे टिप्स

अगर आपके पास धन तो आता है लेकिन आप उसे जोड़ नहीं पा रहे हैं, धन आता है और चला जाता है, तो आपके घर लक्ष्मी जी का स्थायी वास नहीं है, इसलिए स्थिर लक्ष्मी जी की पूजा करें। वास्तु के अनुसार यहां कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिनसे कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का घर में स्थायी वास होता है।

2/6

शुक्रवार को गुलाब के फूल रखें

शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी को बहुत प्रिय है, इसके अलावा उन्हें गुलाब का फूल भी प्रिय है। इसलिए हर शुक्रवार को अपने घर के अग्नि कोण में 6 गुलाब के फूल, गुलाब का इत्र डालकर रखें। कोशिश करें कि घर में खूशबू आती रहे।

3/6

उत्तर दिशा को रखें साफ

आपको बता दें कि घर की उत्तर दिशा को साफ सुथरा रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि घर की उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उत्तर दिशा में एक कांच या मिट्टी के कटोरे में शुद्ध डली वाली हींग रखें।

4/6

हरी इलायची से स्नान

प्रतिदिन स्नान करते समय पानी में हरी इलाइची तथा थोड़ा-सा कपूर का तेल डालकर स्नान करें। वास्तु के अनुसार इससे भी घर में लक्ष्मी जी का स्थाई वास होता है।

5/6

दक्षिण पूर्व कोने में नहीं रखना चाहिए धन

घर में पैसे और धन से जुड़ा कोई भी सामान दक्षिण पूर्व कोने में नहीं रखना चाहिए। शाम के समय धन का लेन-देन न करें। किसी को भी शाम के समय दूध, दही या इससे बनी कोई चीज न दें।

6/6

शंख को अपने घर में जरूर लाएं,

पौराणिक तौर पर माना जाता है शंख को लक्ष्मी जी का प्रतीक मानते हैं। इसलिए लक्ष्मी जी के निवास के लिए शंख का होना जरूरी है। पूजा पाठ में शंख बजाया जाता है। दिवाली के नवरात्रि, होली, महाशिवरात्रि में घर में स्थापित कर सकते हैं।