Summer Stock To Buy: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। आप प्रचंड गर्मी से पहले ही कुछ शेयर पर दांव लगा सकते हैं। दरअसल, बीएनपी परिबास इंडिया ने हाल ही में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि मार्च से एयर कंडीशनर (एसी), फ्रीज समेत की मांग बढ़ने की संभावना है। इस दौरान इन कंपनियों की डिमांड बढ़ सकती है और शेयर के दाम में भी तेजी आ सकती है। ऐसे में अलग-अलग एनालिस्ट ने गर्मी के मौसम के लिए 7 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं डिटेल में...
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत वर्तमान में 989 रुपये है और इसका टारगेट प्राइस 1,310 रुपये रखा गया है।
क्रॉम्पटन के शेयर आज 363 रुपये पर आ गए। इसका टारगेट प्राइस 435 रुपये रखा गया है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर की कीमत आज 214 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 275 रुपये तय किया गया है।
हैवेल्स इंडिया के शेयर की कीमत आज शुक्रवार को 1,481 रुपये पर आ गई। इसका टारगेट प्राइस 1,950 रुपये है।
वोल्टास के शेयर के भाव आज 1,432 रुपये पर थे। इसका टारगेट प्राइस 1,580 रुपये है।
पॉलीकैब के शेयर के दाम आज 4,990 रुपये पर थे। इसका टारगेट प्राइस 6,405 रुपये है।
ब्लू स्टार का शेयर प्राइस 2,175 रुपये है। एनालिस्ट के मुताबिक यह शेयर ₹2,400 – ₹2,600 तक पहुंच सकता है। (डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें एनालिस्ट के विचार हैं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच कर लें।)