Hindi Newsफोटोगिरते बाजार में इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

गिरते बाजार में इन 6 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

  • अगर आप किसी शेयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ सेलेक्टिव शेयर लेकर आए हैं, जिसे अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Varsha PathakFri, 21 Feb 2025 03:55 PM
1/7

गिरते बाजार में 6 शेयर खरीदने की सलाह

शेयर बाजार में इन दिनों भारी भरकम गिरावट देखी जा रही है। सिर्फ फरवरी महीने में ही सेंसेक्स लगभग 2,300 अंक गिर गया है। निवेशकों के अरबों रुपये डूब गए। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय इक्विटी से 23,000 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली रकम निकाल ली। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जिससे निवेशक गहरे सदमे में हैं। इस बीच, अगर आप किसी शेयर को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ सेलेक्टिव शेयर लेकर आए हैं, जिसे अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

2/7

1. एनएचपीसी

हाइड्रो पावर कंपनी एनएचपीसी के शेयर प्राइस 79 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसका टारगेट प्राइस 117 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। CLSA ने इस शेयर पर 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है।

3/7

2. सुजलॉन एनर्जी

ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर 'खरीदें' रेटिंग दी है और ₹70 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर की वर्तमान प्राइस 55 रुपये है।

4/7

3. बंधन बैंक

सीएलएसए ने बंधन बैंक पर 220 रुपये के टारगेट प्राइस के खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर आउटपरफॉर्मर्स रेटिंग दी है। स्टॉक के लिए ₹220 का टारगेट प्राइस रखा है। इसका वर्तमान प्राइस 138 रुपये है।

5/7

4. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस

ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पर 'बाय' रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹930 तय किया है। इसका वर्तमान प्राइस 668 रुपये है।

6/7

5. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने 330 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका वर्तमान प्राइस 254 रुपये है।

7/7

6. टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स लिमिटेड को सीएलएसए ने बाय रेटिंग दी है। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स पर पहले के 'आउटपरफॉर्म' से 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' का सुझाव दिया है, जिसका टारगेट प्राइस 930 रुपये है। वर्तमान प्राइस 672 रुपये है।