Hindi NewsगैलरीखेलBGT में कौन है सबसे बड़ा शिकारी विकेटकीपर? टॉप-5 में एमएस धोनी समेत दो भारतीय

BGT में कौन है सबसे बड़ा शिकारी विकेटकीपर? टॉप-5 में एमएस धोनी समेत दो भारतीय

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीम 5 टेस्ट मैचों में भिड़ेंगी। जानिए, बीजीटी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर कौन हैं?

Md.Akram Wed, 13 Nov 2024 03:42 PM
1/5

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में विकेटीकपर के रूप में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने 18 टेस्ट मैचों में 75 शिकार किए। उन्होंने 73 कैच लिए और 2 स्टंपिंग की।

2/5

एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बीजीटी में 19 टेस्ट में 71 शिकार किए, जिसमें 56 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं।

3/5

ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने 13 टेस्ट में 58 शिकार किए। उन्होंने भारत के खिलाफ 56 कैच लिए और 2 स्टंपिंग की।

4/5

टिम  पेन

टिम पेन ने 10 टेस्ट मैचों में 38 शिकार किए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सभी कैच लपके।

5/5

ऋषभ पंत

भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं। पंत ने बीजीटी में विकेट के पीछे 7 टेस्ट में 28 शिकार किए हैं। उन्होंने भी सभी कैच पकड़े हैं।