Who hit Most Sixes in 20th Over in IPL David Miller Breaks Dinesh Karthik and AB de Villiers Record in DC vs LSG Match कौन है IPL में लास्ट ओवर का ‘सिक्सर किंग’? डेविड मिलर ने तोड़ा कार्तिक और डिविलियर्स का रिकॉर्ड
Hindi Newsगैलरीखेलकौन है IPL में लास्ट ओवर का ‘सिक्सर किंग’? डेविड मिलर ने तोड़ा कार्तिक और डिविलियर्स का रिकॉर्ड

कौन है IPL में लास्ट ओवर का ‘सिक्सर किंग’? डेविड मिलर ने तोड़ा कार्तिक और डिविलियर्स का रिकॉर्ड

  • आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में डेविड मिलर ने दिनेश कार्तिक और एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया। टॉप पर दिग्गज एमएस धोनी हैं।

Md.Akram Mon, 24 March 2025 11:13 PM
1/8

डेविड मिलर

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बल्लेबाज डेविड मिलर ने सोमवार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के मारे। मिलर ने दोनों सिक्स मोहित शर्मा द्वारा डाले गए 20वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगाए। मिलर आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 20वें ओवर की कुल 106 गेंद खेली हैं और 21 छक्के उड़ाए हैं।

2/8

एमएस धोनी

एमएस धोनी आईपीएल में लास्ट ओवर के 'सिक्सर किंग' हैं। उनके नाम 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने अब क 20वें ओवर की कुल 330 गेंद खेलीं और 69 सिक्स लगाए हैं।

3/8

कीरोन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस (एमआई) के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 189 गेंदों में 33 छक्के लगाए हैं। वह आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं।

4/8

रविंद्र जडेजा

लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 181 गेंदों में 30 सिक्स ठोके हैं।

5/8

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 28 छक्के जमाए हैं। वह आईपीएल में 20वें ओवर की अभी तक 117 गेंद खेल चुके हैं।

6/8

रोहित शर्मा

एमआई के पूर्व कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर और रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 91 गेंदों 23 छक्के जड़े हैं।

7/8

दिनेश कार्तिक

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 136 गेंदों का सामना करने के बाद 20 छक्के लगाए। वह फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर हैं।

8/8

एबी डिविलियर्स

पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 20वें ओवर में 88 गेंद खेलीं और 19 छक्के ठोके। डिविलियर्स आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं।