Hindi Newsगैलरीखेलबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली 5 सीरीजों में कौन रहा है टॉप स्कोरर और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली 5 सीरीजों में कौन रहा है टॉप स्कोरर और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इससे पहले जान लीजिए कि दोनों देशों के बीच खेली गई पिछली पांच टेस्ट सीरीजों में कौन टॉप स्कोर रहा है और कौन सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहा है।य

Vikash GaurWed, 13 Nov 2024 01:36 PM
1/6

BGT के धुरंधर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होने में अब थोड़ा सा ही वक्त बाकी है। इससे पहले जान लीजिए कि पिछली पांच इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीजों में कौन से बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और कौन से गेंदबाजों ने अपनी करामात दिखाई है। स्टीव स्मिथ दो बार शीर्ष स्कोरर रहे हैं।

2/6

2022-23 में ख्वाजा-अश्विन थे टॉप परफॉर्मर

2022-23 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा थे, जिन्होंने 333 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन थे। अश्विन ने 25 विकेट निकाले थे।

3/6

2020-21 में लाबुशेन और कमिंस का कमाल

2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मार्नस लाबुशेन 426 रनों के साथ सीरीज के टॉप परफॉर्मर थे, जबकि पैट कमिंस ने 21 विकेट निकाले थे। हालांकि, ये सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की थी।

4/6

2018-19 में पुजारा और बुमराह रहे हीरो

2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऐतिहासिक थी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने 521 रन बनाए थे और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सीरीज में बने थे। जसप्रीत बुमराह टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 21 विकेट निकाले थे।

5/6

2016-17 में स्मिथ और जडेजा का कमाल

2016-17 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शीर्ष स्कोरर स्टीव स्मिथ थे। स्मिथ ने 499 रन बनाए थे, जबकि सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा को मिले थे। जडेजा ने 25 विकेट निकाले थे। ये सीरीज भारत में खेली गई थी।

6/6

2014-15 में स्मिथ और लायन का रहा जलवा

2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ 769 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि नाथन लियोन ने 23 विकेटों के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची को टॉप किया था।