ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराजर्स हैदराबाद (एसआरएच) मैच में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली का हिस्सा स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन खर्च करने के बाद पांच विकेट चटकाए। स्टार्क ने आईपीएल में पहली बार पंजा खोला है। उन्होंने एक नया इतिहास रच डाला है। वह आईपीएल में पांच विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 35 साल और 59 दिन की उम्र में फाइफर लिया। स्टार्क ओवरलिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए।
आईपीएल में पांच विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। पूर्व दिग्गज स्पिनर कुंबले ने 38 साल और 138 दिन की उम्र में फाइफर हासिल किया था। उन्होंने यह कारनामा 2009 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ अंजाम दिया था। कुंबले ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से पांच रन देकर पांच विकेट झटके थे।
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने 34 साल और 250 दिन की उम्र में फाइफर अपने नाम किया था। मोहित ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन देकर पांच शिकार किए थे।
दिमित्री मस्कारेन्हास ने आईपीएल में 34 साल और 165 दिनों की उम्र में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था। उन्होंने 2012 में पुणे वॉरियर्स के विरुद्ध 25 रन देकर पांच विकेट लिए थे। मस्कारेन्हास तब किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे।
फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर ने आईपीएल में 33 साल और 99 दिन की उम्र में फाइफर लिया। उन्होंने 2023 में एसआरएच की ओर से जीटी के सामने यह कमाल किया था। भुवी मौजूदा सीजन में आसीबी के लिए खेल रहे हैं।