Hindi Newsगैलरीखेलतिलक वर्मा बने T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले भारतीय, कोहली का रिकॉर्ड टूटा, टॉप-5 में सैमसन

तिलक वर्मा बने T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले भारतीय, कोहली का रिकॉर्ड टूटा, टॉप-5 में सैमसन

  • तिलक वर्मा एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दिग्गज विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Md.Akram Sat, 16 Nov 2024 10:53 AM
1/5

तिलक वर्मा

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैचों की टी20 सीरीज में 280 रन बनाए। उन्होंने तीसरे और चौथे मैच में शतक लगाया।

2/5

विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच में 231 रन जोड़े थे। कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

3/5

केएल राहुल

केएल राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर गर्दा काटा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 224 रन जुटाए थे।

4/5

ऋतुराज गायकवाड़

बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 223 रन बटोरे थे, जिसमें एक शतक शामिल है।

5/5

संजू सैमसन

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की टॉप-5 में एंट्री हुई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 216 रन बनाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका में दो शतक लगाए। वह दो मैचों में शून्य पर पवेलियन लौटे।