Hindi Newsगैलरीखेलविराट कोहली के वह 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना हाल-फिलहाल में है नामुमकिन

विराट कोहली के वह 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना हाल-फिलहाल में है नामुमकिन

  • विराट कोहली ने आज यानी 18 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे किए हैं। आज इसी मौके पर जान लीजिए उनके 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे मे, जिनको तोड़ पाना हाल-फिलहाल नामुमकिन है।

Vikash GaurSun, 18 Aug 2024 10:37 AM
1/6

विराट 'रिकॉर्ड' कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी 18 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2008 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से लगातार वे देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते आ रहे हैं। वे कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिनको हाल-फिलहाल में तोड़ना नामुमकिन है। इनके बारे में जान लीजिए...

2/6

सचिन से भी विराट हैं कोहली

एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 765 रन 2023 के वर्ल्ड कप में बनाए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 673 रन 2003 के विश्व कप में बनाए थे।

3/6

प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का महारिकॉर्ड भी अब विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहलीने 21 और सचिन तेंदुलकर ने 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। विराट ने टेस्ट में 3, वनडे में 11 और टी20 में सात बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है।

4/6

चेज मास्टर विराट

विराट कोहली मौजूदा समय में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार और 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए इतने सारे रिकॉर्ड को तोड़ना हाल-फिलहाल में नामुमकिन है।

5/6

शतकों का विराट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाने की कीर्तिमान स्थापित किया हुआ है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ा है, लेकिन अगले कई सालों में विराट का ये रिकॉर्ड अटूट रहने वाला है।

6/6

श्रीलंका की लगाई है लंका

विराट कोहली एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भी इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 शतक श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं। वहीं, 9 शतक वे वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ चुके हैं। इतने ही शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने जड़े हैं।