सूर्यकुमार यादव ने सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के लिए एक छोटी सी तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वे भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनसे पहले किस-किस बल्लेबाज ने इस उपलब्धि को हासिल किया है, उनके बारे में जान लीजिए।
T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे पहले 8 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। वे इस समय 13000 रनों के करीब हैं और वे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वे आईपीएल, चैंपियंस लीग टी20, घरेलू टी20 क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12976 रन बना चुके हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वे 12000 रन बनाने के करीब हैं। उन्होंने अब तक 11851 रन बनाए हैं।
पूर्व ओपनर शिखर धवन भारत के लिए 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 9797 रन बनाए हैं। हालांकि, वे अब प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलते।
सुरेश रैना भी भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे अपने करियर में 8654 रन बनाने में सफल हुए थे। इनमें आईपीएल, चैंपियंस लीग टी20, टी20 इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट शामिल है।
सूर्यकुमार यादव अब भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 8 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। वे अब तक 8007 रन बना चुके हैं। वे आईपीएल, टी20 इंटरनेशनल और घरेलू टी20 क्रिकेट ही खेले हैं।