पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने 1983 वर्ल्ड कप जीतने की 41वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया। रवि शास्त्री उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पहली बार खिताब जीता था। इस दौरान उनके साथ कुछ पूर्व साथी थे और भारतीय टीम के दो मौजूदा क्रिकेटर भी इस पार्टी में पहुंचे थे। रोजर बिन्नी और सुनील गावस्कर उनके साथ नजर आए। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज भी पार्टी का हिस्सा बने।
मोहम्मद सिराज ने अपनी टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ पार्टी एंजॉय की और उनको उस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए केक खिलाया।
रवि शास्त्री ने अपनी टीम के ओपनर सुनील गावस्कर को केक खिलाया। हालांकि, रवि शास्त्री फाइनल और सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
बीसीसीआई के मौजूदा चेयरमैन और 1983 टीम के अहम सदस्य रहे रोजर बिन्नी भी इस दौरान रवि शास्त्री के साथ नजर आए। इस पार्टी में ऋषभ पंत भी पहुंचे थे।
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 25 जून 1983 को फाइनल में हराया था, जो शुरुआत के दो वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया की सबसे खूंखार टीम बनी हुई थी।