आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में निकोलस पूरन के बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले हैं। पूरन जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में ही 13 छक्के जड़ दिए हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने ही पहले मैच में 97 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के जड़े थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी शुरुआती मैचों में अपना जलवा दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने 2 पारियों में आठ छक्के मारे हैं। मार्श दोनों पारियों में अर्धशतक लगा चुके हैं।
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी अपने पहले ही मैच में धमाल मचाया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 74 रन की पारी खेलते हुए 6 छक्के लगाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और ईशान किशन ने दो पारियों में 6-6 छक्के जड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल ने भी इतने ही मैचों में 6 छक्के मारे हैं।