Hindi Newsगैलरीखेलइस दशक में भारत के लिए टेस्ट में टॉप स्कोरर हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली हैं इस नंबर पर

इस दशक में भारत के लिए टेस्ट में टॉप स्कोरर हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली हैं इस नंबर पर

  • भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2020 के बाद से अब तक यानी 10 सितंबर 2024 तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे और ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं।

Vikash GaurTue, 10 Sep 2024 07:25 AM
1/6

भारत के 5 सितारे

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस दशक (2020 के बाद से) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में एक ऐसा बल्लेबाज भी है, जो इस समय टीम से बाहर चल रहा है। रोहित के अलावा विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट का हिस्सा हैं।

2/6

नंबर वन हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए इस दशक में यानी एक जनवरी 2020 के बाद से सबसे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। वे दो हजार रन बनाने से मात्र 4 रन दूर हैं। उनका औसत पिछले करीब पांच सालों में 44.35 का रहा है। उन्होंने 1996 रन बनाए हैं।

3/6

नंबर दो पर हैं किंग कोहली

विराट कोहली 1646 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली इस दशक में ज्यादा अच्छा नहीं खेले। वे पिछले दशक के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड थे, लेकिन इस दशक में उनका औसत 33.59 का ही रहा है।

4/6

ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर

इस दशक में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने वालों की लिस्ट में ऋषभ पंत तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1517 रन बनाए हैं और उनका औसत 43.34 का है। वे डेढ़ साल तक टेस्ट क्रिकेट इस दौरान एक्सीडेंट के कारण खेले भी नहीं।

5/6

चौथे नंबर पर हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल का नाम इस सूची में शुमार है। वे पंत से ज्यादा पीछे नहीं हैं, लेकिन गिल का औसत पंत के मुकाबले कम हैं। उन्होंने 1492 रन तो बनाए हैं, लेकिन उनका औसत 35.52 का है।

6/6

चेतेश्वर पुजारा पांचवें नंबर पर

चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन वे टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2020 के बाद से टेस्ट टीम के लिए कुल 1455 रन बनाए हैं। पुजारा का औसत 29.69 का रहा है। वे इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।