भारत ने साल 2024 का अपना आखिरी T20I खेल लिया है, इस साल भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी खिताब जीता है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का यह साल काफी शानदार रहा है। आइए जानते हैं साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 में बैक टू बैक शतक लगाकर तिलक वर्मा ने इस लिस्ट के टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। वह 306 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।
हार्दिक पांड्या 352 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 मैचों में 378 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं विराट कोहली टॉप-5 में नहीं हैं।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में 429 रनों के साथ दूसरे पायदान पर रहे। आखिरी टी20 में तो उन्हें बैटिंग करने तक का मौका नहीं मिला।
संजू सैमसन ने पिछले 5 मैचों में शतक जड़ इस सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है। सैमसन ने साल 2024 में कुल 12 पारियों में सर्वाधिक 436 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43.60 का रहा।