आईपीएल में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है, लेकिन वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए।
रोहित शर्मा ने अबतक खेले 258 मैचों में 79 बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया है। वे आईपीएल में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किए हैं। वे सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज भी हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। दिनेश कार्तिक ने 257 मैचों की 72 पारियों में दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं किया है।
रोबिन उथप्पा आईपीएल के इतिहास में तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया। वे 205 मैचों में 57 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वे 253 पारियों में 57 बार दहाई का आंकड़ा पार करने से चूके हैं।
रिटायरमेंट ले चुके शिखर धवन लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जो आईपीएल में 222 मैच खेलने के बाद 56 मैचों में दहाई का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर पाए थे। हैरान करने वाली बात ये है कि टॉप 5 में भारतीय बल्लेबाज ही हैं।