महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बीजीटी में पांच बार यह कमाल किया।
भारत के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बीजीटी के नए प्लेयर ऑफ द मैच 'किंग' बन सकते हैं। वह लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक चार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं। सचिन को पछाड़ने के लिए जडेजा को आगामी सीरीज में दो अवॉर्ड जीतने होंगे। चेतेश्वर पुजारा ने भी चार अवॉर्ड जीते हैं लेकिन वह भारतीय टीम से बाहर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फेहरिस्त में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। दोनों ने अभी तक तीन-तीन प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का कारनामा किया। वीवीएस लक्ष्मण, मैथ्यू हेडन, जहीर खान और माइकल क्लार्क ने भी दो-दो पुरस्कार जीते।