Hindi Newsगैलरीखेलबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लिए? धाकड़ लिस्ट में अश्विन-जडेजा भी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लिए? धाकड़ लिस्ट में अश्विन-जडेजा भी

  • इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। बीजीटी में एक मैच में अब तक 8 खिलाड़ियों ने 10 विकेट हॉल लिए हैं। हरभजन सिंह लिस्ट में टॉप पर हैं।

Md.Akram Mon, 18 Nov 2024 02:52 PM
1/4

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है। पूर्व भारतीय स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में तीन बार दस विकेट हॉल लिए।

2/4

अनिल कुंबले

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बीजीटी में दो मर्तबा 10 विकेट हॉल का कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने 20 टेस्ट में ऐसा किया।

3/4

नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो बार दस विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक 26 टेस्ट खेले हैं।

4/4

जडेजा और अश्विन

भारत के धाकड़ स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बीजीटी में केवल एक-एक बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैकग्राथ, जेसन क्रेजा और स्टीव ओ'कीफ ने एक-एक बार यह कारनामा कर चुके हैं।