Hindi Newsगैलरीखेलजो रूट ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, अब रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें

जो रूट ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, अब रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें

  • जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में बैक टू बैक शतक लगाकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड की जीत में 23 शतक जड़ रूट ने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में पोंटिंग टॉप पर हैं।

Lokesh KheraMon, 2 Sep 2024 05:43 AM
1/5

जो रूट ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के रन मशीन जो रूट ने सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। अब उनकी नजरें रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है।

2/5

जो रूट के नाम 23 शतक

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक ठोके और उनकी टीम जीती। अब 23 शतकों के साथ वह टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

3/5

सर डॉन ब्रैडमैन

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने 29 में से 23 टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया की जीत में लगाए थे। रूट और उनके अलावा इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर मैथ्यू हेडन हैं।

4/5

स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर

ऑस्ट्रेलिया की जीत में 25 शतकों के योगदान के साथ स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

5/5

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में 30 शतकों के साथ पहले पायदान पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 41 शतक लगाए जिसमें 30 ऑस्ट्रेलिया की जीत में आए।