Hindi Newsगैलरीखेलभारत के इन 5 दिग्गजों में है एक बात कॉमन, जो इन्हें बनाती है देश के सबसे सफल ऑलराउंडर

भारत के इन 5 दिग्गजों में है एक बात कॉमन, जो इन्हें बनाती है देश के सबसे सफल ऑलराउंडर

  • भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गिने-चुने पांच ही ऐसे ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट और 4000 से ज्यादा रन बनाने हैं। तीन ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो 300 से ज्यादा विकेट निकाल चुके हैं।

Vikash GaurWed, 21 Aug 2024 06:57 AM
1/6

भारत के टॉप 5 ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट निकाले हैं। मौजूदा समय में सिर्फ पांच ही ऐसे ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। अच्छी बात ये है कि इनमें से दो खिलाड़ी अभी भी भारत के लिए खेल रहे हैं, जबकि तीन पहले ही लंबे समय देश की सेवा कर चुके हैं।

2/6

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव

कपिल देव भारत के सबसे महान ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने 9,031 रन और 687 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निकाले हैं। वे टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट और 5000 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे थे। पूर्व कप्तान को भारत का महानतम ऑलराउंडर कहा जाता है।

3/6

तेंदुलकर भी थे ऑलराउंडर

इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को एक बल्लेबाज का दर्जा दिया जाता है, लेकिन उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 201 विकेट भी हैं। ऐसे में वे भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के अन्य दिग्गज ऑलराउंडर्स को जगह मिली है।

4/6

रवि शास्त्री भी गेंद और बल्ले से रहे थे प्रभावी

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6,938 रन और 280 विकेट दर्ज हैं। भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑलराउंडर कहे जा सकते हैं, लेकिन विकेटों के लिहाज से वे सचिन तेंदुलकर से आगे हैं। सचिन ने रन ज्यादा बनाए हैं।

5/6

अश्विन भी दमदार ऑलराउंडर

रविचंद्रन अश्विन को एक स्पिनर के तौर पर देखा जाता है, लेकिन समय-समय पर वे अपने बल्ले से प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 744 विकेट निकाल चुके हैं और 4,200 रन तीनों फॉर्मेट में वे बना चुके हैं। वे भी एक महान ऑलराउंडर बन चुके हैं।

6/6

जड्डू द रॉक स्टार

रविंद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने 4000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट निकाले हैं। जडेजा ने अब तक तीनों फॉर्मेट में 568 विकेट निकाल चुके हैं और 6,307 रन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने बनाए हैं। दुनिया में बहुत कम ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो इतने रन और इतने विकेट निकालने में सफल हुए हैं।