Hindi Newsगैलरीखेलसैमसन-तिलक ने मचाई तबाही, भारत ने 3-1 से साउथ अफ्रीका को रौंद किया साल का अंत

सैमसन-तिलक ने मचाई तबाही, भारत ने 3-1 से साउथ अफ्रीका को रौंद किया साल का अंत

  • सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आखिरी टी20 में 135 रनों से रौंदकर चार मैच की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।

Lokesh KheraSat, 16 Nov 2024 08:00 AM
1/6

भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका को आखिरी टी20 में 135 रनों से रौंदकर टीम इंडिया ने चार मैच की इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। यह 2024 में टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज थी।

2/6

संजू सैमसन ने जड़ा शतक

सीरीज का आगाज और सीरीज का अंत संजू सैमसन ने शतक के साथ किया। बीच के दो मुकाबलों में वह खाता भी नहीं खोल पाए। आखिरी टी20 में वह 109 रन बनाकर नाबाद रहे।

3/6

तिलक वर्मा ने भी उड़ाया गर्दा

तिलक वर्मा ने तीसरे टी20 के बाद चौथे मुकाबले में भी शतक जड़ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह 120 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस सीरीज में सर्वाधिक 280 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।

4/6

सैमसन-तिकल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई। यह भारत की इस फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी और टेस्ट प्लेइंग नेशन में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

5/6

भारतीय टीम का कहर

283 रन बोर्ड पर लगाकर टीम इंडिया ने मेजबानों को 148 रन पर ही ढेर कर दिया। भारत ने यह मैच 135 रनों से जीता जो भारत की T20I में रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

6/6

तिलक वर्मा बने हीरो

तिलक वर्मा ने दो शतक के साथ इस सीरीज में सर्वाधिक 280 रन बनाए। वह चौथे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।