Hindi Newsगैलरीखेलएक्शन पैक्ड रहा टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन, बांग्लादेश हो जाओ सावधान

एक्शन पैक्ड रहा टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन, बांग्लादेश हो जाओ सावधान

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। फील्डिंग, बैटिंग या बॉलिंग किसी मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है टीम इंडिया।

Namita ShuklaTue, 17 Sep 2024 05:31 AM
1/7

फिटनेस में विराट जैसा कोई नहीं

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में टीम इंडिया किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है, पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाना है।

2/7

गेंद कहां और नजर कहां

कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा फील्डिंग प्रैक्टिस करते दिखे। भारतीय टीम ने इस साल पिछला टेस्ट मैच मार्च में खेला था। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की तैयारी करने में टीम इंडिया कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। भारतीय टीम के प्लेइंग XI को लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं।

3/7

जा भाई जड्डू तू ही पकड़ ले

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 16 सितंबर को चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया।

4/7

अभिषेक नायर की पाठशाला

टीम के खिलाड़ियों ने 15 सितंबर को आराम के बाद अपने तीसरे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का शुरुआती मैच चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्कल ने खिलाड़ियों की तैयारी पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी।

5/7

गेंद एक पकड़ने वाले चार

भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप उमस भरी गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर प्रभावित थे। उन्होंने फील्डिंग की प्रैक्टिस भी जमकर करवाई। जिसमें कैच प्रैक्टिस के लिए दो ग्रुप भी बनाए।

6/7

क्यों चौंक गए ना

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए बहुत अहम है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और इसमें से पांच टेस्ट मैच जीतना उनके लिए बहुत अहम है।

7/7

विराट पहुंचे सबसे पहले

प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के लिए दिग्गज विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की।