Hindi Newsगैलरीखेलचेन्नई में जमकर गरजा अश्विन-जडेजा का बैट, बांग्लादेशी बॉलर्स की बजाई बैंड- Photos

चेन्नई में जमकर गरजा अश्विन-जडेजा का बैट, बांग्लादेशी बॉलर्स की बजाई बैंड- Photos

चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन जिस तरह से रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला, उसे काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इन दोनों ने मिलकर भारत को चेन्नई टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Namita ShuklaThu, 19 Sep 2024 02:36 PM
1/7

चेन्नई में चमके जड्डू और अश्विन

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। मैच का पहला दिन रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के नाम रहा। दोनों के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम कुछ ज्यादा ही खास है और दोनों ने इस मैदान पर इतिहास रच डाला।

2/7

ऐश अन्ना ने ठोका यादगार शतक

चेन्नई आर अश्विन का होम ग्राउंड है और जब वह बैटिंग के लिए आए थे, उस समय टीम इंडिया ने 144 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे। भारत के लिए अश्विन और रविंद्र जडेजा का विकेट बहुत अहम था, क्योंकि इसके बाद पुछल्ले बैटर्स आते।

3/7

हम हैं तो क्या गम है

आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। आर अश्विन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 गेंदों पर 102 रन बना लिए थे, वहीं रविंद्र जडेजा ने 117 गेंदों पर अभी तक नॉटआउट 86 रन बनाए हैं।

4/7

आर अश्विन का खास छक्का

आर अश्विन ने इस पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में छह शतक अपने नाम कर लिए हैं। अश्विन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके नाम 500+ टेस्ट विकेट होने के साथ-साथ छह शतक भी दर्ज हैं।

5/7

दोनों ने अपने होम ग्राउंड पर मचाया कहर

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा हैं, जिसका होम ग्राउंड यह मैदान है, वहीं आर अश्विन खुद चेन्नई से हैं और उनका असल में होम ग्राउंड यही है। दोनों ने मिलकर अपने होम ग्राउंड पर कहर मचा डाला।

6/7

जड्डू ने दिखाई तलवारबाजी

रविंद्र जडेजा ने जब चेन्नई में पचासा ठोका, तो अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए। जडेजा अपने बैट से तलवारबाजी कर अपना पचासा और शतक सेलिब्रेट करते हैं।

7/7

जहां तेरी ये नजर है

आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शुरू से बांग्लादेशी गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना शुरू किया और इसका उन्हें फायदा भी मिला। दोनों जब दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेलियन लौटे तो पूरी टीम ने तालियों के साथ खड़े होकर उनका स्वागत किया।