Hindi NewsगैलरीखेलIND vs SA: संजू सैमसन ने डरबन में सेंचुरी ठोककर हिलाई रिकॉर्ड बुक, इन 5 कीर्तिमानों का जवाब नहीं

IND vs SA: संजू सैमसन ने डरबन में सेंचुरी ठोककर हिलाई रिकॉर्ड बुक, इन 5 कीर्तिमानों का जवाब नहीं

  • भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 50 गेंदों में 107 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के मारे। संजू ने सेंचुरी ठोककर रिकॉर्ड बुक हिला डाली। चलिए, आपको संजू के 5 कीर्तिमानों के बारे में बताते हैं।

Md.Akram Sat, 9 Nov 2024 02:03 PM
1/5

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

संजू सैमसन लगातार दो टी20 इंटरनेसनल मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साउध अफ्रीका से पहले आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। उन्होंने तब 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी।

2/5

दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो प्लयेर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, ईशान किशन और ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर एक-एक प्लयेर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता।

3/5

गिलक्रिस्ट के क्लब में एंट्री

सैमसन टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। एडम गिलक्रिस्ट, ईशान किशन, जोश इंग्लिस और ग्लेन फिलिप्स ने भी तीन-तीन बार ऐसा किया। क्विंटन डिकॉक (7) पहले और कामरान अकमल (5) दूसरे नंबर हैं।

4/5

ऐसा करने वाले इकलौते

सैमसन ने एक और जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर विदेशी सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन चुके हैं।

5/5

राहुल-सूर्या से एक कदम पीछे

सैमसन टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने 6-6 सेंचुरी ठोकीं हैं। विराट कोहली (9) शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा (8) दूसरे स्थान पर हैं।