संजू सैमसन लगातार दो टी20 इंटरनेसनल मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साउध अफ्रीका से पहले आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। उन्होंने तब 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी।
सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो प्लयेर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, ईशान किशन और ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर एक-एक प्लयेर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता।
सैमसन टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। एडम गिलक्रिस्ट, ईशान किशन, जोश इंग्लिस और ग्लेन फिलिप्स ने भी तीन-तीन बार ऐसा किया। क्विंटन डिकॉक (7) पहले और कामरान अकमल (5) दूसरे नंबर हैं।
सैमसन ने एक और जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर विदेशी सरजमीं पर सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन चुके हैं।
सैमसन टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने 6-6 सेंचुरी ठोकीं हैं। विराट कोहली (9) शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा (8) दूसरे स्थान पर हैं।