Hindi Newsगैलरीखेलभारत ने लगातार चौथे मैच में इंग्लैंड को चटाई धूल, 4-1 से जीती सीरीज, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भारत ने लगातार चौथे मैच में इंग्लैंड को चटाई धूल, 4-1 से जीती सीरीज, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भारत ने इंग्लैंड को पांच मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 64 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। यशस्वी प्लेयर ऑफ द सीरीज...

Himanshu SinghSat, 9 March 2024 07:15 PM
1/6

india vs england

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हराया। ये भारतीय टीम की घरेलू सरजमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली थी लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने दमदार वापसी करते हुए लगातार चार मैच जीते।

2/6

india vs england

धर्मशाला में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 218 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 477 रन ठोक दिए और 259 रन की बढ़त भी हासिल की। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही 195 रन पर सिमट गई। उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर अपने विकेट इनाम में दिए।

3/6

india vs england

टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पारी से जीत के मामले में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इंग्लैंड को 2016 में पारी और 75 रन से हराया था, जोकि भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, जोकि पारी के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

4/6

india vs england

भारतीय टीम ने 1932 में टेस्ट फॉर्मेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद से टीम ने 579 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इसमें से 179 मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने 222 मैच ड्रॉ खेले हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है। भारत ने टेस्ट में सबसे पहला मैच 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और आठ रन से जीता था।

5/6

india vs england

टेस्ट सीरीज जीतने के तुरंत बाद बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच 45 लाख रुपये का प्रोत्साहन देने का फैसला किया जो हर सत्र में निर्धारित 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा मैच खेलते हैं। सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की। साथ ही शीर्ष क्रिकेटरों को सालाना केंद्रीय अनुबंध के अंतर्गत 'रिटेनर फीस' भी मिलेग

6/6

india vs england

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को पांचवें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, जबकि पूरे सीरीज के दौरान रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया है। कुलदीप ने इस सीरीज में 4 मैचों में 19 विकेट चटकाए, जबकि जायसवाल ने 5 मैचों में 712 रन बनाए। अश्विन ने सर्वाधिक 26 विकेट लिए।