महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में सबसे ज्यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बीजीटी में 34 टेस्ट मैचों में 25 छक्के ठोके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडेन ने बीजीटी में 18 टेस्ट मैचों में 24 सिक्स जड़े।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट खेले और 16 छक्के उड़ाए।
कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने बीजीटी में 11 टेस्ट मैचों में 15 छक्के मारे हैं। मुरली विजय ने 15 मैचों में इतने सिक्स लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज माइकल क्लार्क पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट खेले और 14 छक्के जमाए।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का लिस्ट में दूर-दूर तक पता नहीं है। वह बीजीटी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से 26वें नंबर पर हैं। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में केवल 5 सिक्स उड़ाए हैं। उनके अलावा बीजीटी में 9 प्लेयर ने 5 सिक्स ठोके हैं।