सचिन तेंदुलक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में सबसे अधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं। महान बल्लेबाज ने 34 टेस्ट मैचों में 9 सेंचुरी लगाईं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बीजीटी में बल्ला बोलता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 8 शतक ठोके हैं। वह आगामी सीरीज में टॉप पर पहुंचने की फिराक में होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर स्टीव स्मिथ और कोहली के बीच सबसे ज्यादा जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में नंबर-1 बनने की जंग होगी। स्मिथ के बल्ले से 18 टेस्ट में 8 निकले हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बीजीटी में 29 टेस्ट मैचों में 8 शतक लगाए हैं। उन्होंने साल 2012 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट में 7 सेंचुरी जड़ीं।