हार्दिक पांड्या ने बुधवार को 4000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवींद्र जडेजा, रवि शास्त्री और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो गए।
अनुभवी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में 18 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 गेंद में तीन चौके लगाए। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने एक विकेट भी लिया।
हार्दिक पांड्या ने 205 इंटरनेशनल मैच में 4001 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। हार्दिक ने 188 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1700, वनडे में 1769 और टेस्ट में 532 रन बनाए हैं।
हार्दिक के अलावा पांच भारतीय क्रिकेटर्स 4000 इंटरनेशनल रन और 150 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है। सचिन ने 34,357 और 201 विकेट, कपिल देव ने 9031 रन और 687 विकेट, जडेजा ने 6506 और 593 विकेट, रवि शास्त्री 6938 रन और 280 विकेट। अश्विन 4365 रन और 764 विकेट।
हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने तीन मैचों में 59 रन बनाए हैं और एक विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 39 है।