Hindi Newsगैलरीखेलडेविड वॉर्नर का हुआ गुडबाय... इन दिग्गजों का भी हो सकता है यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

डेविड वॉर्नर का हुआ गुडबाय... इन दिग्गजों का भी हो सकता है यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को गुडबाय कह दिया। उन्होंने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला। चलिए, आपको बताते हैं कि और किन प्लेयर का यह अंतिम टी20 वर्ल्ड कप हो सकता...

Md.Akram Wed, 26 June 2024 06:34 PM
1/7

david warner

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला। वह अंतिम मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे और महज 6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का सुपर-8 राउंड में सफर समाप्त हुआ।

2/7

भारतीय टीम के कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि 37 वर्षीय रोहित आने वाले समय में टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने 2007 में टी20आई डेब्यू किया और 157 मैचों में 4165 रन बटोरे हैं।

3/7

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी यह अंतिम टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। वह टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद अगर टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लें तो हैरानी नहीं होगी। कोहली ने इस फॉर्मेट में 2010 में डेब्यू किया। 35 वर्षीय कोहली ने अभी तक 123 मैचों में 4100 से अधिक रन बनाए हैं।

4/7

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। 37 वर्षीय शाकिब संभवत: आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। बांग्लादेश टीम सुपर-8 से बाहर हो गई। शाकिब और रोहित के अलावा किसी ने भी टी20 वर्ल्ड कप के सभी नौ संस्करण में हिस्सा नहीं लिया।

5/7

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अब शायद ही 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएं। संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज का सुपर-8 राउंड में ही बोरिया बिस्तर बंध गया। 36 वर्षीय रसेल वनडे की तरह टी20 इंटरनेशनल से भी दूरी बना सकते हैं।

6/7

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम का टी20 वर्ल्ड कप में दोबारा खेलना लगभग नामुमकिन है। पीसीबी ने दोनों को इंटरनेशनल रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने के बाद चांस दिया था। हालांकि, आमिर और वसीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पाकिस्तान का लीग चरण से पत्ता कटा।

7/7

नामीबिया के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजे और नीदरलैंड के बल्लेबाज साइब्रांड एंजेलब्रेच ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वहीं, न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट कंफर्म कर चुके हैं कि वह अब टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड टीम लीग चरण से बाहर हो गई थी।