अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहली बार अफगानिस्तान की टीम आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना सकी है। अफगानिस्तान ने सात गेंद पहले जीत हासिल की।
बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिरते ही अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आई। कैरेबियाई सरजमीं से काबुल तक क्रिकेटप्रेमियों को भावविभोर करने वाली इस उपलब्धि का कयास क्रिकेट पंडित भी नहीं लगा सके थे। इस रोमांचक मुकाबले में पासा पल पल बदलता रहा लेकिन आखिर में बाजी राशिद खान के रणबांकुरों के नाम रही।
अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है, जहां उसका सामना 27 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। एडन मार्करम के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं और फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम ने जारी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अफ्रीका को कड़ी टक्कर दे सकती है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं और रंग उड़ा रहे हैं। कई जगहों पर राश्ते जाम हो गए हैं। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए, जिसको लेकर कई लोग आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे मजाक के तौर पर लिया है। हालांकि इससे अफगानिस्तान को ज्यादा फायदा नहीं हुआ।