IPL 2025 की शुरुआत पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को घर पर हराया। गुजरात के खिलाफ पंजाब को 11 रनों से जीत मिली। ये हाई स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें पंजाब किंग्स के पांच खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। इनमें कप्तान श्रेयस अय्यर से लेकर फिनिशर शशांक सिंह और गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।
श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 230.95 का था। वे शतक के लिए नहीं गए, बल्कि उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज को कहा था कि वे शॉट खेलें और टीम के स्कोर को आगे लेकर जाएं।
शशांक सिंह भी पंजाब किंग्स की जीत के नायक रहे। उन्होंने महज 16 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 275 रनों का था। वे आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर को स्ट्राइक नहीं दे पाए, लेकिन उस ओवर में खूब रन बटोरे।
बाएं हाथ के ओपनर प्रियांश आर्य ने भी पंजाब किंग्स की जीत में योगदान दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। प्रियांश आर्य ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट करियर के पहले ही आईपीएल मैच में 204 से ज्यादा का था।
पंजाब किंग्स को गेंदबाजी के मोर्चे पर आगे रखने वाले खिलाड़ियों में विजयकुमार व्यशाक का नाम शामिल है। उन्होंने 3 ओवर में 28 रन दिए। कोई विकेट हासिल नहीं किया, लेकिन आखिरी ओवरों में यॉर्कर पर यॉर्कर फेंककर उन्होंने टीम को जीत दिलाई।
लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह भी पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन जरूर दिए, लेकिन दो विकेट निकाले, जिनमें एक विकेट साई सुदर्शन और दूसरा विकेट शेरफन रदरफोर्ड का शामिल था।