Hindi Newsफोटोकिसी की एनिवर्सरी, किसी का हनीमून; वे 26 लोग जिनका आतंकियों ने बहाया खून

किसी की एनिवर्सरी, किसी का हनीमून; वे 26 लोग जिनका आतंकियों ने बहाया खून

  • जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में अधिकांश सैलानी थे जो कश्मीर घूमने आए थे। कोई शादी की सालगिरह मनाने पहुंचा तो किसी का हनीमून था।

Gaurav KalaWed, 23 April 2025 02:28 PM
1/10

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को उनके धर्म के आधार पर आतंकियों ने मौत के घाट उतारा। आतंकियों ने उनके नाम पूछे और गोली मार दी। हमले के मंजर और घटनास्थल की तस्वीरें दिल झकझोर कर देने वाली हैं। हमले में मारे गए सैलानियों की डिटेल।

2/10

शुभम द्विवेदी

कानपुर के शुभम द्विवेदी की हाल ही में शादी हुई थी। हमले के वक्त पत्नी के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे। सिर में गोली लगने से मौत हुई।

3/10

पत्नी संग हनीमून मनाने पहुंचे थे विनल नरवाल

भारतीय नेवा में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल करनाल के रहने वाले थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। वह पत्नी हिमांशी संग हनीमून मनाने पहलगाम में थे। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

4/10

अकाउंट ऑफिसर प्रशांत

ओडिशा के रहने वाले प्रशांत सतपथी अकाउंट्स ऑफिसर थे। वह पत्नी और बेटे के साथ पहलगाम की यात्रा पर थे। उन्होंने आतंकी हमले में जान गंवाई।

5/10

पत्नी के सामने मंजूनाथ को गोली मारी

कर्नाटक के मंजुनाथ अपनी पत्नी के साथ घूमने पहलगाम आए थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी और पत्नी को छोड़ दिया। आतंकियों ने जाते-जाते उनकी पत्नी को बदहवाश हालत में छोड़ते हुए कहा कि जाओ जाकर मोदी को बता देना। हमले में मारे गए कर्नाटक मूल निवासियों में भारत भूषण भी थे। उन्हें भी आतंकियों ने चुनकर गोली मार दी।

6/10

ओडिशा से लौटे बितान को आतंकियों ने मारा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले बितान अधिकारी अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल थे। वह पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम पहुंचे थे। पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही वो आतंकी हमले में मारे गए।

7/10

शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे थे

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सैलानियों में महाराष्ट्र से 6 लोग थे। दिलीप देसाले अपनी पत्नी के साथ शादी की सालगिरह मनाने आए थे। आतंकी हमले में मारे गए।

8/10

धर्म पूछा और मार दी गोली

पुणे के एक व्यवसायी की बेटी ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे से आए दो व्यापारी संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे को मंगलवार को हुए हमले में गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

9/10

गुजरात से तीन मौत

आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में गुजरात के तीन सैलानी शामिल थे। इसमें शैलेशभाई कदतिया (सूरत, मुंबई में हाल निवास), यतीश परमार और सुमित परमार (पिता-पुत्र, भावनगर) शामिल हैं।

10/10

अन्य सैलानी जो हमले में मारे गए

आतंकी हमले में मारे गए अन्य सैलानियों में मुंबई के संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत (उपरोक्त तस्वीर) भी शामिल हैं। इसके अलावा केरल के कोच्चि स्थित एदापल्ली निवासी एन रामचंद्रन, इंदौर के सुशील नथयाल, पहलगाम के सैयद आदिल हुसैन शाह, उत्तराखंड के नीरज उधवानी, चंडीगढ़ के दिनेश अग्रवाल, विशाखापट्टनम के सचेंद्र मोली, कोलकाता के समीर गुहार, अरुणाचल प्रदेश के तगेहायलिंग (एयरफोर्स कर्मी) और बेंगलुरु के मधुसूदन राव शामिल हैं।