muskan Rastogi sahil Saurabh rajpur 10 murder cases of India ड्रम में सौरभ, सूटकेस में हिमानी, फ्रिज में थी श्रद्धा की लाश; 10 डरावने हत्याकांड
Hindi Newsफोटोदेशड्रम में सौरभ, सूटकेस में हिमानी, फ्रिज में थी श्रद्धा की लाश; 10 डरावने हत्याकांड

ड्रम में सौरभ, सूटकेस में हिमानी, फ्रिज में थी श्रद्धा की लाश; 10 डरावने हत्याकांड

  • सौरभ राजपूत को अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर लंदन से यहां अपने घर लौट तो उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी जीवनसाथी मुस्कान रस्तोगी ने उसकी हत्या की साजिश रची हुई है। हालांकि, यह पहला कांड नहीं है। श्रद्धा वॉकर से लेकर महालक्ष्मी तक ऐसे कई हत्याकांड हैं, जिनकी कहानी भुलाई नहीं जा सकती।

Nisarg DixitMon, 24 March 2025 08:51 AM
1/10

सौरभ राजपूत- पत्नी ने आशिक संग हत्या कर शव के टुकड़ों को सीमेंट में मिला दिया

मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा पूरी दुनिया में है। सौरभ को पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं लाश को सीमेंट के साथ मिलाकर एक ड्रम में छिपा दिया। पुलिस को लाश निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सौरभ मर्चेंट नेवी में था।

2/10

श्रद्धा वॉकर- लिव इन पार्टनर आफताब ने मारकर टुकड़े फ्रिज में रख दिए

मई 2022 में श्रद्धा वालकर की उसके ‘लिव-इन पार्टनर’ आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली स्थित उसके फ्लैट में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पूनावाला ने श्रद्धा के शरीर के कथित तौर पर कई टुकड़े किए और उन्हें एक रेफ्रिजरेटर में भर दिया। इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

3/10

हिमानी नरवाल- सूटकेस में मिली थी लाश

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश एक सूटकेस में मिली थी। पुलिस का कहना था कि हत्या मोबाइल फोन चार्जर के केबल से गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 30 साल के सचिन को गिरफ्तार किया था। खबरें थीं कि दोनों रिलेशन में थे, लेकिन हिमानी की तरफ से ब्लैकमेल किए जाने के बाद उसने यह कदम उठाया था।

4/10

निक्की यादव- ढाबे के फ्रिज में मिली थी लाश

फरवरी 2023 में निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत ने कर दी थी। इसके बाद लाश को पश्चिम दिल्ली को मितरांव गांव स्थित एक ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया गया था। कहा जा रहा था कि निक्की ने साहिल पर शादी का दवाब बनाया था और यह वारदात की वजह बनी। जबकि, साहिल ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी।

5/10

महालक्ष्मी- पार्टनर ने हत्या के बाद कर दिए थे शव के छोटे टुकड़े

29 साल की सेल्सवुमन महालक्ष्मी की लाश सितंबर 2023 को बेंगलुरु स्थित एक अपार्टमेंट के फ्रिज से मिली थी। पुलिस ने जांच में पाया था कि उसके शव के 59 टुकड़े किए गए थे। कुछ दिनों बाद ही 31 साल के संदिग्ध मुक्तिरंजन प्रताप रे का शव ओडिशा में मिला था। बताया जा रहा था कि वह महालक्ष्मी का साथी था और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने कथित सुसाइड नोट में आरोप लगाए थे कि अगर वह महालक्ष्मी को नहीं मारता, तो वह उसे मारकर छोटे-छोटे टुकड़े कर देती।

6/10

वेंकट माधवी- पति ने हत्या कर शव को कुकर में उबाला

जनवरी 2025 में हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां 45 वर्षीय पूर्व सैनिक गुरु मूर्ति ने 35 साल की पत्नी वेंकट माधवी की हत्या कर दी थी। वारदात को छिपाने के लिए उसने शव के टुकड़े किए और कुकर में उबाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने पुलिस को बताया था कि तीन दिनों तक मांस और हड्डियों को उबालने के बाद उसने उन्हें पैक कर तालाब में फेंक दिया था। हालांकि, इन दावों की पुष्टि होना बाकी है।

7/10

सरस्वती वैद्य- लिव इन पार्टनर ने शव को उबाला और भून डाला

जून 2023 में मुंबई के मीरा रोड स्थित एक फ्लैट में 34 साल की सरस्वती वैद्य की कटी हुई लाश मिली थी। आरोप थे कि 56 साल के लिव इन पार्टनर मनोज साने ने कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने 4 हजार रुपये की कीमत का चेनसॉ खरीदा और शरीर को टुकड़े कर दिए। बाद में उसने शव को कुकर में डालकर उबाला और स्टोव पर भूना था। पुलिस को पीड़िता के पैर और पके हुए शव के टुकड़े मिले थे।

8/10

धन्ना लाल सैनी- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर जला डाला

मार्च 2025 में ही राजस्थान में 42 साल की गोपाली देवी को उसके 30 वर्षीय आशिक दीनदयाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया था। गोपाली सांगनेर और दीनदयाल सवाई माधोपुर का रहने वाला था। आरोप थे कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते महिला के पति की हत्या कर दी थी और जंगल में लाश को जला दिया था। दोनों भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

9/10

उत्पला- पति ने सिर को अलग कर धड़ शव छिपाया

पुलिस ने बीते सप्ताह ही महाराष्ट्र के पालघर से 49 वर्षीय हिप्पारगी को गिरफ्तार किया था। खबर है कि उसने पत्नी उत्पला की गला दबाकर हत्या कर दी और धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग किया। इसके बाद उसने सिर को ट्रैवल बैग में रखकर एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया था।

10/10

पिंकी प्रजापति- हाथ पैर बंधी लाश फ्रिज में मिली थी

मध्य प्रदेश के देवास में पिंकी की संजय पाटीदार नाम के शख्स ने हत्या कर दी थी और शव को करीब 8 महीनों तक फ्रिज में रखा रहा। कहा जा रहा था कि वह उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था और शादी के दबाव के चलते यह कदम उठाया। पुलिस को महिला की साड़ी और जेवर पहनी हुई लाश फ्रिज से मिली थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।