आईपीएल में कहते हैं कि पहले ही ओवर से ही गेम सेट हो जाता है। शुरू के ओवरों में जहां बल्लेबाज अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं, गेंदबाज पहले ओवर से ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। आज मिलते हैं पहले ओवर के बादशाह गेंदबाजों से।
ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में पहला ओवर फेंकते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 31 बार पहले ही ओवर में बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
ट्रेंट बोल्ट की खास बात है कि उन्होंने दो टीमों की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की है। बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 12 बार ऐसा किया है।
बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी आईपीएल खेला है। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए भी बोल्ट ने 19 बार पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है।
भुवनेश्वर कुमार भी स्विंग के किंग कहे जाते हैं। आईपीएल में पहले ओवर में उनकी गेंदों का भी खूब बोलबाला रहा है। भुवी ने 27 बार पहले ही ओवर में बल्लेबाजों को पहले ही ओवर में आउट किया है। भुवी इस सीजन में आरसीबी का हिस्सा हैं।
प्रवीण कुमार
संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। वह अपनी टीम की गेंदबाजी के अहम हथियार हैं। संदीप शर्मा ने आईपीएल में पहले ही ओवर में कुल 13 विकेट चटकाए हैं।
दीपक चाहर अपनी धीमी और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपनी आईपीएल टीमों के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं। पहले ओवर में चाहर ने भी 13 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में सीएसके का हिस्सा रहे दीपक इस बार मुंबई इंडियंस के खेमे में हैं।