साड़ी इंडियन विमेन के वॉर्डरोब का सबसे अहम हिस्सा हैं। यानी एक बार को आपको कोई और आउटफिट उनके पास भले ही ना मिले लेकिन साड़ी जरूर मिलेगी, वो भी हर ऑकेजन के लिए अलग। अब सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है तो लाजमी है कि ढेर सारे स्वेटर और गर्म कपड़े पहनने ही पड़ेंगे, लेकिन साड़ी के साथ इन्हें स्टाइल करने में जरा सी दिक्कत आती है। घर पर तो जैसे-तैसे काम चल जाता है लेकिन किसी खास मौके पर साड़ी के साथ स्वेटर की स्टाइलिंग भी जरा खास होनी चाहिए। वरना महंगा साड़ी का सारा का सारा लुक फीका पड़ जाता है। तो चलिए आज स्वेटर के साथ साड़ी कैरी करने के कुछ स्टाइलिंग टिप्स पर नजर डालते हैं,जो आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देंगे।
ठंड से बचने के लिए आप अपने नॉर्मल ब्लाउज की जगह हाई नेक स्वेटर भी वियर कर सकती हैं। ये देखने में तो स्टाइलिश लगेगा ही साथ में आपको ठंड भी नहीं लगेगी। शादी जैसे स्पेशल मौके के लिए आप अपनी साड़ी के मैचिंग कलर या कॉन्ट्रास्ट रंग का स्वेटर खरीद सकती हैं, इससे लुक और भी ज्यादा एन्हांस हो जाएगा।
सर्दियों की शादी में स्टाइलिश दिखने का और सेम टाइम पर ठंड से भी बचे रहने का सबसे अच्छा ऑप्शन है लॉन्ग कोट या ब्लेजर। आप अपनी साड़ी के साथ एक लॉन्ग कोट वियर कर सकती हैं। ये देखने में बेहद ही स्टाइलिश और ट्रेंडी लगता है और कड़ाके की ठंड के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप ये ड्रेपिंग स्टाइल भी फॉलो कर सकती हैं, कोट के साथ ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
शादी-ब्याह के मौके पर स्पेशल ढंग से तैयार होना तो बनता है। खासतौर से अगर किसी अपने की शादी है तब तो लुक हर हाल में ही स्पेशल होना चाहिए। इसके लिए आप अपनी साड़ी के साथ की मैचिंग जैकेट भी डिजाइन करा सकती हैं। ये लुक सबसे यूनिक और स्टाइलिश लगेगा, साथ ही आपको भी ठंड में कांपना भी नहीं पड़ेगा।
वैसे तो ब्लैक स्वेटर सभी के वॉर्डरोब में होता ही है, अगर आपके पास नहीं है तो इन सर्दियों में जरूर खरीद लें क्योंकि ये आपके बहुत काम आएगा। आप अपनी लगभग हर साड़ी के साथ ब्लैक स्वेटर को पेयर कर सकती हैं। ये हर साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश लगेगा। आप मौनी की तरह ये ड्रेपिंग स्टाइल फॉलो कर सकती हैं जिसमें बेल्ट की मदद से ओवरऑल लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है।
सर्दियों की शादी में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो साड़ी को अपने लूज क्रॉप टॉप के साथ भी वियर कर सकती हैं। ये हल्की ठंड के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप सोनम की तरह साड़ी को यूनिक स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं, इससे आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा।
ठंड से बचने और स्टाइलिश लुक के लिए आप लॉन्ग जैकेट के साथ भी अपनी साड़ी को पेयर कर सकती हैं। इसके लिए साड़ी को नॉर्मली पहनने के बाद बस ऊपर से जैकेट पहन लें। ये लुक क्रिएट करना सबसे सिंपल और सबसे ज्यादा स्टाइलिश भी है, ऐसे में आपको ये लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।