Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलटीवी की 'पार्वती' के ये 8 लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, नई नवेली दुल्हन होंगी ऐसे तैयार तो पति से मिलेगा ढेर सारा प्यार

टीवी की 'पार्वती' के ये 8 लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, नई नवेली दुल्हन होंगी ऐसे तैयार तो पति से मिलेगा ढेर सारा प्यार

Fashion Tips: अभी-अभी शादी हुई है या होने वाली है तो सोनारिका भदौरिया के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साड़ी और सूट में ऐसी तैयार होंगी तो यकीन मानिए पूरे ससुरालवालों की खूब तारीफें मिलेगी।

Anmol ChauhanFri, 15 Nov 2024 06:00 PM
1/9

नई नवेली दुल्हन हों सोनारिका की तरह तैयार

सोनारिका भदौरिया 'देवों के देव महादेव' सीरियल में माता पार्वती का किरदाय निभाने के बाद से घर-घर में जानी जाने लगीं। उनकी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती ने लोगों के दिलों में ऐसे जगह बनाई कि आज भी उनके लाखों फैंस हैं जो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्यार देते रहते हैं। आज हम सोनारिका के कुछ चुनिंदा एथनिक लुक्स आपके लिए ले कर आए हैं। अगर आप एक नई नवेली दुल्हन हैं या फिर कुछ ही दिनों में बनने वाली हैं तो अपने ससुराल में कुछ इसी अंदाज में तैयार हो सकती हैं।

2/9

बिल्कुल दुल्हन सी हों तैयार

शादी के तुरंत बाद का लुक जरा खास होना चाहिए। इस दौरान अगर घर में मुंह दिखाई की रस्म है या कोई पूजा-पाठ है, तो आप सोनारिका की तरह बिल्कुल दुल्हन जैसी तैयार हो सकती हैं। लाल साड़ी में अपनी शादी की चुनरी ओढ़ आपका पूरा लुक बहुत ही स्पेशल और खूबसूरत लगेगा।

3/9

लाल साड़ी में लगेंगी सबसे प्यारी

नई नवेली दुल्हन हैं तो लाल रंग की साड़ी आपके लिए बेस्ट है। आप सोनारिका की तरह लाल हेवी जड़ाऊ ब्लाउज के साथ सिंपल रेड साड़ी चूज कर सकती हैं। साथ ही इस लुक को और खास बनाने के लिए उनकी तरह ज्वैलरी और बालों में गजरा लगाकर तैयार हो सकती हैं।

4/9

रॉयल अनारकली पहनकर हों तैयार

शादी के तुरंत बाद रोजाना शादी पहनने की जगह आप एक हेवी अनारकली भी वियर कर सकती हैं। सोनारिका का ये मैरून हेवी दुपट्टा अनारकली इस खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। शादी के बाद कहीं जा रही हैं, तब हेवी ज्वैलरी के साथ इस लुक को और भी खास बना सकती हैं।

5/9

हेवी सूट देगा खूबसूरत लुक

नई नवेली दुल्हन को अपने लिए कुछ हेवी सूट जरूर तैयार कर लेने चाहिए। ये साड़ी या लहंगे के मुकाबले काफी कंफर्टेबल भी होते हैं और देखने में तो क्लासी लगते ही हैं। आप भी सोनारिका की तरह एक हेवी दुपट्टे वाला सूट वियर कर सकती हैं। इसके साथ नथ और हेवी इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और भी स्पेशल बना सकती हैं।

6/9

सोनारिका की तरह वियर करें सिल्क की साड़ी

ससुराल में अपना इंप्रेशन जमाना है तो सिल्क की साड़ी जरूरी अपने वॉर्डरोब में एड कर लें। ये हमेशा ही बहुत रॉयल और क्लासी लगती है। इसके साथ आपको ज्यादा हेवी ज्वैलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं। आप सोनारिका की तरह अपने गोल्ड इयररिंग्स पहनकर इस लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं।

7/9

स्टाइलिश लुक के लिए पहनें ट्रेंडी सूट

ससुराल में अपने स्टाइल का जलवा दिखाना है तो सूट पहनकर भी आप बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं। डेली वियर हो या कहीं आना-जाना हो, सोनारिका की तरह ये स्ट्रैप वाला सूट आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक देगा। सोनारिका की तरह आप भी पर्ल चोकर पहनकर इसे और भी फैशनेबल बना सकती हैं।

8/9

ग्लैम लुक करें फ्लॉन्ट

ससुराल के शुरुआती दिनों में रोज भारी-भरकम कपड़े और गहने पहनने के बजाए कभी-कभार आप सोनारिका की तरह ये क्लीन गर्ल लुक भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। बालों की स्लीक पोनीटेल या बन बनाकर, ग्लोई मेकअप और सिंपल प्रिंट सूट के साथ आपका लुक एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश लगेगा।

9/9

देसी गर्ल अंदाज में लगेंगी प्यारी

शादी से पहले जिस तरह कुर्ती या सूट पहनकर, बिंदी लगाती थीं और हाथों में चूड़ियां पहनकर तैयार हुआ करती थीं; यकीन मानिए वो देसी गर्ल लुक सबसे बेस्ट है। शादी के बाद भी आप कुछ उसी अंदाज में रेडी हो सकती हैं। सोनारिका की तरह हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहनकर आपका लुक बहुत ही ज्यादा खास लगेगा।