Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलयुवाओं के बीच बढ़ रहा है 'DINK Couple' का ट्रेंड? जानें नई पीढ़ी क्यों कर रही है बच्चे पैदा करने से इनकार

युवाओं के बीच बढ़ रहा है 'DINK Couple' का ट्रेंड? जानें नई पीढ़ी क्यों कर रही है बच्चे पैदा करने से इनकार

DINK Couple Trend: तेजी से बदल रहे समय में अब कपल्स सही उम्र को नहीं, बल्कि करियर को प्राथमिकता दे रहे हैं। घूमने-फिरने से लेकर सेल्फ पैंपरिंग करने वाले इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले कपल को बच्चों की जिम्मेदारी निभाने की जगह सिर्फ अपने पार्टनर के साथ समय बिताना पसंद होता है।

Manju MamgainThu, 19 Sep 2024 01:18 PM
1/7

युवाओं में बढ़ा ‘डिंक कपल्स ट्रेंड’

बदलते समय के साथ लोगों के रिलेशनशिप में भी काफी बदलाव आया है। युवा पीढ़ी अब पहले की तरह शादी करके तुरंत फैमिली प्लान नहीं करना चाहती है। समय के साथ बदलती इस सेल्फ पैंपरिंग वाली सोच ने 'डिंक कपल्स ट्रेंड' को जन्म दिया है।

2/7

कपल्स करियर को दे रहे हैं प्राथमिकता

अभी कुछ साल पहले तक लोगों की सोच यह थी कि शादी और बच्चे सही उम्र में होने से सेहत ठीक बनी रहती है। लेकिन तेजी से बदल रहे समय में अब कपल्स सही उम्र को नहीं, बल्कि करियर को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद से प्यार करना, अपने करियर को आगे रखना, अपनी लाइफ से जुड़े फैसले खुद लेना 'डिंक कपल्स ट्रेंड' का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये ट्रेंड और युवा क्यों हो रहे हैं इसके दीवाने।

3/7

DINKs कपल्स का मतलब

DINKs कपल्स का मतलब है- ड्यूअल इनकम नो किड्स (Dual Income No Kids)। आसान शब्दों में समझें तो दोगुनी इनकम और कोई संतान नहीं। ऐसे कपल्स जॉब करते हैं लेकिन उन्हें पेरेंट्स बनने की कोई जल्दबाजी या जरूरत नहीं होती।

4/7

डिंक कपल के फायदे

इस ट्रेंड की माने तो बच्चे नहीं होने की वजह से कपल अपनी फाइनेंसियल सिचुएशन को आसानी से सुधार सकते हैं।

5/7

पार्टनर को दे पाते हैं क्वालिटी टाइम

इस ट्रेंड को फॉलो करने से पार्टनर एक दूसरे को समझ पाते हैं। एक दूसरे के लिए टाइम निकालकर आपसी समर्थन से अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

6/7

खुद के लिए मिलता है समय

इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले कपल्स खुद को संवारने और निखारने के लिए समय निकाल पाते हैं। उन्हें जीवन में नई चीजों को सीखकर आगे बढ़ने का मौका मिल पाता है।

7/7

डिंक कपल्स को होने वाले नुकसान

अकेलेपन का शिकार- डिंक कपल ट्रेंड को फॉलो करने वाले लोगों को सिर्फ फायदा ही नहीं बल्कि असल जीवन में कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। ऐसे कपल्स को समाज से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है। इसके अलावा बच्चे न होने की वजह से एक समय के बाद ऐसे कपल्स अकेलेपन का शिकार भी हो सकते हैं।